जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 27 से
सोनीपत, 16 नवंबर (हप्र)
विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से 27 व 28 नवंबर को जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड से संबंधित स्कूलों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टॉप रही 5-5 टीमें हिस्सा लेकर अपने ज्ञान कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन को हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। यह जानकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह ने दी।
जोनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इस बार पानीपत में किया जाएगा। जिसमें करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर जिले की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ 5-5 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता रही तीन-तीन टीमों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम को 20 हजार रुपये, द्वितीय को 15 हजार रुपये तथा तृतीय 12 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।