Zomato-Swiggy Platform Fee: जोमैटो, स्विगी ने त्योहारों के मद्देनजर कुछ शहरों में बढ़ाया मंच शुल्क
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा)
Zomato-Swiggy Platform Fee: खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) ने कुछ शहरों में मंच शुल्क (platform fee) बढ़ाने की घोषणा की है। दोनों कंपनियां अब राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में मंच शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही हैं।
जोमैटो ने शेयर बाजार (stock exchange) को दी सूचना में कहा कि त्योहारों (festivals) के मद्देनजर मंच शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ाया गया है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमने वास्तव में कल (बुधवार) कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाया है।’’
कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘त्योहारी सीजन मंच शुल्क’’ (festive season platform fee) के रूप में 10 रुपये वसूल रही है। हालांकि, जोमैटो ने स्पष्ट नहीं किया कि किन शहरों (cities) में शुल्क में कितनी वृद्धि की गई है।
कंपनी ने कहा, ‘‘मंच शुल्क में बदलाव एक नियमित व्यावसायिक प्रक्रिया (regular business practice) है और इसे समय-समय पर किया जाता है। यह शुल्क हर शहर में अलग हो सकता है।’’
स्विगी ने भी अपने मंच शुल्क में वृद्धि की है, लेकिन कंपनी से इस संबंध में किए गए सवालों का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं मिला।