जोमैटो को 11.82 करोड़ रुपये का कर नोटिस
07:19 AM Apr 21, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (एजेंसी)
ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो को जीएसटी प्राधिकरण से 11.82 करोड़ रुपये की कर मांग और जुर्माना देने का आदेश मिला है। जुलाई 2017 से मार्च 2021 के बीच कंपनी की विदेश स्थित सहायक कंपनियों को दी गई निर्यात सेवाओं के संबंध में यह नोटिस जारी हुआ है। अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, गुरुग्राम द्वारा जारी नोटिस में करीब 5.90 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग के अलावा इतना ही ब्याज व जुर्माना शामिल है। जोमैटो ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजार को बताया कि कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।
Advertisement
Advertisement