For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zirakpur News: ढकोली में द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर, 32 लोगों ने किया रक्तदान

11:19 AM Jun 16, 2025 IST
zirakpur news  ढकोली में द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर  32 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदानियों को सम्मानित करते द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य व रक्तदान करते लोग। फोटो स्रोत ट्रस्ट
Advertisement

जीरकपुर, 16 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Zirakpur News: द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ढकोली स्थित प्लैटिनम होम सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 32 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्त एकत्रीकरण जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ के ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम की निगरानी में किया गया।

रक्तदान शिविर में पुरुषों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार रक्तदान करने आए युवाओं और युवतियों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी रक्तदाताओं को ट्रस्ट की ओर से टी-शर्ट, कॉफी मग और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान विकास खरब, मोहित सिंगला, वीरेंद्र जी, राजेश राव जी, ममता राणा, मंजू चंदेल, रेणु ठाकुर और सोसायटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के सदस्यों ने समाज में रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि एक यूनिट रक्त से कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement