मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Zirakpur News: श्री कैंची धाम स्थापना दिवस पर नीम करौली सेवा समिति ने लगाया छबील व लंगर

01:47 PM Jun 16, 2025 IST
लंगर बांटते नीम करौली सेवा समिति के सदस्य। फोटो स्रोत समिति

जीरकपुर, 16 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Zirakpur News: नीम करौली सेवा समिति (चंडीगढ़) ने श्री कैंची धाम आश्रम की स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गत दिवस नयागांव बैरियर पर छबील और हलवे-चने के प्रसाद का भव्य लंगर आयोजित किया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक सेवा कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। समिति समय-समय पर समाजहित में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करती रही है, जिनका उद्देश्य सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।

Advertisement

इस अवसर पर समिति के सचिव केशव तिवारी ने कहा, “सनातन संस्कृति भारत की आत्मा है। हमारी समिति सदैव इसके प्रचार-प्रसार और नव पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आने वाली पीढ़ियों से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और समर्पित भाव से अपनाने की अपील की।

ज्ञात हो कि श्री नीम करौली बाबा का प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में स्थित है, जिसकी स्थापना 15 जून 1964 को हुई थी। मान्यता है कि कैंची धाम एक ऐसी पावन भूमि है, जहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती।

Advertisement
Tags :
Zirakpur News