Zirakpur News: जीरकपुर में मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर, 50 से अधिक लोगों ने कराई जांच
जीरकपुर, 18 मार्च (ट्रिन्यू)
Zirakpur News: ढकोली स्थित वाधवा नगर में द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा सुखमणि डेंटल हॉस्पिटल, डेराबस्सी के सहयोग से एक मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई और ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
शिविर में डॉ. मानसी और उनकी टीम ने लोगों के दांतों की जांच की और उन्हें उचित सावधानियों व उपचार से जुड़ी जानकारियां दीं। अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने ओरल हेल्थ के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को दांतों की देखभाल के बारे में जागरूक किया।
समाज सेवा में सक्रिय एनजीओ
सोसायटी के सदस्य ऋषि मोदी ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति इस संस्था से जुड़ सकता है और सामाजिक कार्यों में योगदान दे सकता है।
सदस्यों ने दिया सहयोग
शिविर के आयोजन में ऋषि मोदी, नमो नारायण, महेश सिंगला, राजेंद्र यादव, संदीप शर्मा, रवि मोदी, अमन, वेदांत और नव्या सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही, सुखमणि डेंटल हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था का उद्देश्य समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करना है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से वे स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।