For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zirakpur News: बलटाना में पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ, विधायक रंधावा बोले- एक वर्ष में बन जाएगा पुल

12:00 PM Jul 12, 2025 IST
zirakpur news  बलटाना में पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ  विधायक रंधावा बोले  एक वर्ष में बन जाएगा पुल
Advertisement

जीरकपुर , 12 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Zirakpur News: बलटाना क्षेत्र के लोगों को जल्द ही आवागमन में बड़ी राहत मिलने जा रही है। स्थानीय विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बलटाना पुलिस चौकी के पास एक नए पुल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडीओ के एसडीओ ने बताया कि यह पुल मौजूदा काजवे से 10 फुट ऊंचा होगा और इसका निर्माण कार्य आगामी एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। पुल के निर्माण से इसके आस –पास वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के निदेशक गुरप्रीत सिंह विर्क ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब जाकर स्वीकृति मिली है। आप आदमी पार्टी के राज्य संयुक्त सचिव के. एस. चौहान ने इस अवसर पर विधायक का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में क्षेत्र में समुचित विकास हुआ है और शेष बचे हुए सभी विकास कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने कार्यकाल के बचे हुए डेढ़ वर्षों में बलटाना सहित पूरी विधानसभा क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पुल के निर्माण के बाद बलटाना को पुल से होते हुये हाईवे से जोड़ने वाले मार्ग का सौंदर्यीकरण कराकर इसे क्षेत्र का सबसे सुंदर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।

जीरकपुर नगर परिषद के पूर्व प्रधान कुलविंदर सोही ने भी इस परियोजना की सराहना की और विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों से पुल की स्वीकृति दिलवाना आसान नहीं था, परंतु विधायक रंधावा ने यह कार्य सिद्ध कर दिखाया।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने विधायक के समक्ष अपनी स्थानीय समस्याएं भी रखीं। गोविंद विहार के निवासियों ने हाल ही में सोसाइटी के गेट नंबर-1 के सामने खोले गए शराब के ठेके को बंद करवाने की मांग करते हुए विधायक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेके की वैधता पर सवाल उठाते हुए उसे तत्काल हटाने की मांग की गई। इस पर विधायक रंधावा ने बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह को निर्देश दिए कि ठेके की वैधता की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल, राकेश गोयल, हरमेश सचदेवा, कैमी गोयल, वार्ड नं. 31 के चौधरी राम कुमार, कुलदीप सिंह राणा सहित अनेक स्थानीय नागरिक शामिल थे ।

Advertisement
Tags :
Advertisement