For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zirakpur News: 23 वर्षीय युवती मिताली की अपहरण के बाद की हत्या, प्लास्टिक शीट में लिपटा मिला शव

01:27 PM Mar 11, 2025 IST
zirakpur news  23 वर्षीय युवती मिताली की अपहरण के बाद की हत्या  प्लास्टिक शीट में लिपटा मिला शव
Advertisement

मोहाली, 11 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Zirakpur News: पंजाब पुलिस ने राजपुरा के पास प्लास्टिक शीट में लिपटी एक 23 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद चार युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान मिताली (निवासी बादल कॉलोनी, जीरकपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात शव पर चोटों के निशान मिले, जिसके बाद मृतका के पिता सोहन लाल ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

चार युवक हत्या के आरोप में नामजद

पुलिस ने सुल्तान मोहम्मद, राज, अमनदीप और रोहित कुमार को आरोपी बनाया है। सोहन लाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि सुल्तान लंबे समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और 7 मार्च को जबरदस्ती कार में ले जाकर उसकी हत्या की साजिश रची।

Advertisement

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सोहन लाल ने यह भी आरोप लगाया कि 8 मार्च को इस मामले की जानकारी जांच अधिकारी अशोक कुमार को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका दावा है कि पुलिस ने कहा, "वह घर छोड़कर गई है, मरी नहीं है।"

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारीः एसपी ग्रामीण

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने साजिश के तहत मिताली का अपहरण किया, उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मृतका के पिता ने इस मामले की गहराई से जांच कर अन्य संभावित आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की है।

मोहाली एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह ने कहा, "चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

Advertisement
Tags :
Advertisement