Zirakpur News आकाशदीप हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार
05:07 AM Jan 04, 2025 IST
जीरकपुर, 3 जनवरी (हप्र)
Zirakpur News जीरकपुर पुलिस ने 26 दिसंबर को पटियाला चौक पर हुई आकाशदीप उर्फ दीप की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि आरोपियों में सिमरनजीत सिंह, हनी सिंह, और रोशन कुमार शामिल हैं, जिनसे घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में पता चला कि हत्या मामूली विवाद के बाद हुई थी, जब आरोपी और मृतक के साथी राजविंदर सिंह के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई। इसके चलते आकाशदीप की मौत हो गई और राजविंदर घायल हो गया। इसके अलावा, हनी सिंह ने एक होटल मालिक से फिरौती मांगने और उसके साथ किए गए जानलेवा हमले का भी खुलासा किया। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement