For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश से जीरकपुर हुआ पानी-पानी, वाहनों के पहिये थमे

09:11 AM Apr 20, 2024 IST
बारिश से जीरकपुर हुआ पानी पानी  वाहनों के पहिये थमे
Advertisement

जीरकपुर, 19 अप्रैल (हप्र)
शुक्रवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जीरकपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए। जीरकपुर- पटियाला चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे भी लंबे समय से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे वहां घुटनों तक भर गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राहगीरों ने बताया कि बारिश के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी समय तक पानी जमा रहने के बारे में अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन आज तक इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सडक़ पर पानी जमा होने से आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर की कई मुख्य सडक़ें, अंबाला रोड पर मेट्रो मॉल के पास, पटियाला चौक और फ्लाईओवर के नीचे से पंचकुला लाइट्स, वीआईपी रोड, लोहगढ़ रोड, शिवालिक विहार से भबात रोड, गोदाम क्षेत्र, ग्रीन एन्क्लेव की आंतरिक सडक़ें, ट्रिब्यून कॉलोनी के लोग सडक़ों पर पानी जमा होने आदि से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई जगहों पर सीवरेज ओवरफ्लो हो गया और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। बारिश के कारण वीआईपी रोड समेत पूरे शहर में पानी भर गया, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। लोगों ने बताया कि शहर में बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वीआईपी रोड समेत शहर की सभी सड़कें व मोहल्ले नदी का रूप धारण कर लेते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहर में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है। क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद से बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement