जीरकपुर के डॉक्टर ने जीती 10 लाख रुपए की लॉटरी
07:06 AM Feb 17, 2025 IST
जीरकपुर, 16 फरवरी (हप्र)
जीरकपुर के एक डॉक्टर ने लाखों रुपए की लॉटरी जीती है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डेराबस्सी के हैप्पी लॉटरी विक्रेता ने बताया कि जीरकपुर पटियाला चौक स्थित डॉ. सतीश कुकरेजा ने उनसे 10 फरवरी, 2025 के लिए नागालैंड मासिक लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसका ड्रा 15 फरवरी को निकाला गया। डॉ. सतीश कुकरेजा ने लॉटरी के जरिए 10 लाख रुपये का इनाम जीता है। हैप्पी ने बताया कि अब तक उनके द्वारा बेची गई लॉटरी से करीब 10 लोग लाखों रुपए के इनाम जीत चुके हैं।
Advertisement
Advertisement