मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर 14 से 50 प्रतिशत तक बढ़े कलेक्टर रेट

08:40 AM Sep 16, 2024 IST

जीरकपुर, 15 सितंबर (हप्र)
पंजाब सरकार ने सोमवार से जीरकपुर सब तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों में जमीन के कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं।
इस बढ़ोतरी को जहां लोग नया बोझ बता रहे हैं, वहीं जहां जमीन अधिग्रहीत की जा रही है, वहां किसान खुश हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डेवलपर इस बढ़ोतरी से नाखुश हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इससे खरीद-फरोख्त कम हो जाएगी। इसके अलावा नए मकान, प्लॉट और जमीन की खरीद-फरोख्त महंगा सौदा हो जाएगा।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने खजाने में धन जुटाने के लिए 16 सितंबर से जीरकपुर उप-तहसील में संपत्ति की सरकारी कीमतें बढ़ा दी हैं। संपत्ति की नयी आधिकारिक कीमतें तय करने की प्रक्रिया जिला कलेक्टर द्वारा जून के अंतिम सप्ताह से शुरू की गई थी। कई जिलों में कुछ दिन पहले ही नयी कीमतें लागू कर दी गई हैं, जबकि जीरकपुर में बढ़ी कीमतों पर नये रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो रहे हैं।
कलेक्टर रेट में औसतन 14 से 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। शहरी इलाकों में 50 फीसदी ज्यादा कीमतें तय की गई हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में 14 से 33 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement

Advertisement