मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यकर्ताओं से मंथन कर तय होंगे जिला परिषद, पंचायत समिति उम्मीदवार : आदर्शपाल

04:27 PM Aug 08, 2022 IST

जगाधरी, 7 अगस्त (निस)

Advertisement

आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला से संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार आदर्शपाल सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

इसे लेकर कार्यकर्ताओं से मंथन करके ही जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए जीताऊ व कर्मठ उम्मीदवार तय किए जाएंगे। आदर्शपाल ने कहा कि उन्होंने हर वार्ड का दौरा शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जिला परिषद के वार्ड -10 में कार्यकर्ताओं से बातचीत हुई है। जल्दी ही वार्ड -9 में बैठक की जाएगी। आदर्श ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी।

Advertisement

इस अवसर पर राजेंद्र खदरी, नीरोम दामोपुरा, देवीदयाल याकुबपुर, जसबीर सिंह, जसवंत सिंह, धर्मवीर बेगमपुर, रजत जयधरी, अमित शर्मा, फकीरचंद, पंकज बेगमपुर, रामधन दसोरा, सुभाषचंद, पालाराम जयधर, बलींद्र सिंह, प्रदीप खदरी, राजेश दादुपुर, सुमित नंबरदार, फकीरचंद रवींद्र लाकड, ऋषिपाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
आदर्शपालउम्मीदवारकार्यकर्ताओंपंचायतपरिषदसमितिहोंगे