ट्रंप के साथ संबंध सुधारें जेलेंस्की : नाटो प्रमुख
लंदन, दो मार्च (एजेंसी)
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे ने वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों में सुधार करने का तरीका खोजना चाहिए। रूटे ने ‘बीबीसी' को बताया कि उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें (अमेरिका के) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप द्वारा यूक्रेन के लिए अब तक किए गए कार्यों का वास्तव में सम्मान करना चाहिए। वह 2019 में राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में किए गए उस फैसले का जिक्र कर रहे थे जिसके तहत यूक्रेन को जैवलिन टैंक रोधी मिसाइल की आपूर्ति की गई थी जिनका इस्तेमाल उसने 2022 में रूसी टैंकों के खिलाफ किया था। रूटे ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को हुई बैठक को ‘दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह यह जानते हैं कि अमेरिकी प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यूक्रेन रूस के साथ स्थायी शांति स्थापित कर सके। रूटे ने उम्मीद जताई कि रविवार को लंदन में बैठक करने वाले यूरोपीय नेता यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करके भविष्य में शांति समझौते को संभव बनाने में मदद करेंगे।