मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जाकिर हुसैन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा

06:29 AM Aug 13, 2024 IST

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है, वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर पर तिरंगा नजर आना चाहिए। वक्फ बोर्ड हरियाणा के प्रशासक जाकिर हुसैन ने नूंह जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा को रवाना करने के दौरान यह बातें कही। इस दौरान राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह के विद्यार्थी, युवा, शहर के गणमान्य व्यक्ति जोश, उमंग, उत्साह हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में चले।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, नायब तहसीलदार नरेंद्र, जाहिद बाई, योगेश तवंर, रमेश मानुवास सहित सहित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement