For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Z Morh Tunnel: पीएम मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, अब नहीं रहेगा बर्फ और बारिश में यात्रा का टेंशन

12:59 PM Jan 13, 2025 IST
z morh tunnel  पीएम मोदी ने किया जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन  अब नहीं रहेगा बर्फ और बारिश में यात्रा का टेंशन
वीडियो ग्रैब
Advertisement

श्रीनगर, 13 जनवरी (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Z Morh Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस परियोजना से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा। यह सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है और इसमें इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ आपातकालीन निकास मार्ग भी है।

Advertisement

सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो हिमस्खलन और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से बचते हुए लेह के रास्ते सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इसके निर्माण से सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सुरंग महत्वपूर्ण है, खासकर लद्दाख क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए।

जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया गया, जिसमें निर्माण मलबे का उपयोग स्थानीय विकास और सड़क सुविधाओं के लिए किया गया। यह परियोजना भारत की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement