For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा संगम छात्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनूठा प्रयास

06:24 AM Jan 14, 2025 IST
युवा संगम  छात्रों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का अनूठा प्रयास
हकेवि महेंद्रगढ़ में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार। -निस
Advertisement

नारनौल, 13 जनवरी (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ ने ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत युवा संगम चरण-पांच के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश से आए 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन किया।
युवा संगम देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी समझ को बढ़ावा देने की पहल है। इसमें 18 छात्र, 17 छात्राएं और 6 शिक्षक शामिल हैं। इस पांच दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिभागी पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रो. टांकेश्वर कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को सांस्कृतिक समृद्धि, ऐतिहासिक धरोहर और विकासशील भारत को समझने का अवसर प्रदान करने पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिल रही है।
प्रतिभागियों को पर्यटन स्थलों का दौरा कराने के साथ-साथ हरियाणा के इतिहास, कला और संस्कृति से परिचित करवाया जाएगा। इस अवसर पर शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा, प्रो. आशीष माथुर, प्रो. रुपेश देशमुख सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement