रोजगार दो, न्याय दो अभियान से प्रत्येक युवा तक पहुंचेगी युकां : बुद्धिराजा
करनाल, 9 फरवरी (हप्र)
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर है। भाजपा-जजपा सरकार निरंतर प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। सरकार ने सीईटी ग्रुप सी की 32,000 एवं ग्रुप डी की 13,536 भर्तियों को 2021 से लंबित रखा है। नतीजों को एक साथ घोषित न कर धांधली की गई है।
कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर अब हरियाणा युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है। युवा कांग्रेस का लक्ष्य है कि कॉलेज, युनिवर्सिटी, लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर, और गांव गांव जाकर ‘रोजगार दो, न्याय दो’ मुहिम से प्रत्येक युवा को जोड़ेगी।
इस डोर टू डोर अभियान में युवा कांग्रेस पर्चे बांटेगी और बेरोजगारी के विरुद्ध अलख जगाएगी। सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ हर ज़िले में मशाल यात्रा और मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। रोजग़ार दो ,न्याय दो अभियान की लॉंचिंग के दौरान प्रदेश महासचिव सौमिल संधू, सिकंदर संधू, प्रदीप चौधरी, अंशुल लाठर, सुमित मढ़ाण, आर्यन चौधरी, रोहित श्योराण, रजत लाठर, सूरज लाठर, राकेश स्टौंडी, अमित आदि मौजूद रहे।