युद्धवीर झा बने कांग्रेस प्रदेश पूर्वांचल प्रकोष्ठ के चेयरमैन
फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युद्धवीर झा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्वांचल प्रकोष्ठ का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उदयभान ने कहा कि झा पुराने कांग्रेस नेता है, जो पिछले करीब 40 सालों से पार्टी की सेवा में समर्पित है, पार्टी के अच्छे बुरे दौर में वह पार्टी के साथ रहे इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि वह पूर्वांचल समाज को और अधिक पार्टी से जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। अपनी नियुक्ति पर युद्धवीर झा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व विधायक ललित नागर सहित तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि जब से वह राजनीति में आए हैं, तब से युद्धवीर झा उनके कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और तिगांव क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं।