Yudh Nashe Ke Virudh : पंजाब के 500 से अधिक स्थानों पर पुलिस छापेमारी, 130 मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 8 मार्च (भाषा)
Yudh Nashe Ke Virudh : पंजाब में जारी नशा रोधी अभियान के तहत शनिवार को 516 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत मामले में केवल आठ दिन में अब तक 1,050 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 3.04 किलोग्राम हेरोइन, 9.3 किलोग्राम अफीम, 6,673 नशीली गोलियां या इंजेक्शन और 5.39 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में एक साथ यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस की 250 से अधिक टीम (जिसमें 1,700 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं) ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिन भर जारी अभियान के दौरान 602 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। जब तक पंजाब से नशे की समस्या समाप्त नहीं हो जाती, तब तक इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
इस बीच, पुलिस ने छह जिलों बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर की 672 दवा दुकानों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नशे की गोलियां या लत लगवाने वाली दवा तो नहीं बेच रहे हैं तथा दवाओं की बिक्री के संबंध में निर्धारित मानदंडों और नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समयसीमा तय की है।