मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाही, सुनाम में नशा तस्कर के मकान पर चलाया बुलडोजर

03:28 PM Mar 11, 2025 IST

संगरूर, 11 मार्च (निस)

Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा लोगों ने सरकार की इस पहल से बड़ी राहत महसूस की है।

आज सुनाम ऊधम सिंह वाला में नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसपी सरताज सिंह चाहल की मौजूदगी में शहर की अनाज मंडी के गेट, इंदिरा बस्ती के बाहरी हिस्से में नशा तस्कर बुध सिंह उर्फ बुद्धू के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisement

एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि इस मुहिम के तहत जिला पुलिस पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ठोस कार्रवाई अमल में ला रही है और जल्द ही संगरूर जिले से नशा तस्करों व नशे का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि यह व्यक्ति मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान व दुकान चला रहा था, जहां से नशा तस्करी की भी शिकायतें मिल रही थीं।

उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं और इस कार्रवाई के माध्यम से हम सभी बुरे तत्वों को कड़ी चेतावनी देना चाहते हैं कि या तो वे स्वयं ही नशा तस्करी का काला कारोबार छोड़ दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी करनैल सिंह, डीएसपी हरविंदर सिंह खैहरा और थाना सदर प्रमुख प्रतीक जिंदल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बुलडोजर से मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

प्रशासन द्वारा की गई इस अचानक और महत्वपूर्ण कार्रवाई से सुनाम और शहर की संबंधित कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, जो नशा तस्करी के खिलाफ जंग का नेतृत्व करने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के सदस्य भी हैं, का विशेष आभार व्यक्त किया है। लोगों ने कहा कि अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि राज्य से नशा तस्करों और नशे का खात्मा हो जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrug smugglersHindi Newslatest newsPunjab Governmentpunjab newsPunjab Policewar against drugs campaignYudh Nashe Ke Virodhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयुद्ध नशों के विरुद्धहिंदी समाचार