जासूसी का आरोपी यूट्यूबर जसबीर सिंह अदालत में पेश, दो दिन के रिमांड पर भेजा
मोहाली, 7 जून (हप्र)
पंजाब पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह काे शनिवार को तीन 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मोहाली अदालत में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कई तर्क दिए। कहा कि लैपटॉप समेत अन्य जांच पूरी करनी है।
पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था, हालांकि अदालत ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। दूसरी तरफ चर्चा थी कि जसबीर सिंह की एक गर्लफ्रेंड है। जोकि जालंधर की रहने वाली है। उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। इस पर जसबीर के वकील ने कहा कि हमारी अदालत में दस मिनट बहस हुई। इस दौरान सरकारी वकील की तरफ से न तो पाकिस्तान के पाकिस्तान यूट्यूबर नासिर ढिल्लों और न ही काेई गर्ल फ्रेंड का नाम लिया गया।
वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इसलिए जसबीर को गिरफ्तार किया था, क्योंकि हरियाणा पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए तलब किया था। ऐसे में वाहवाही लूटने के लिए सारी कोशिश की गई।
जसबीर के वकील मोहित कुमार धुप्पड़ ने मीडिया से बातचीत में चार प्वाइंट उठाए -
1. जसबीर सिंह एक साधारण ब्लॉगर हैं। हरियाणा के हिसार में ब्लॉगर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद 17 से 30 मई तक जसबीर को रोपड़ पुलिस और साइबर सेल द्वारा बुलाया जाता रहा। उसने अपना लैपटॉप और फोन आदि पहले ही पुलिस को दे दिए हैं। 14 दिन पहले इनसे पूछताछ की गई थी।
2. वकील ने बताया कि जब दो तारीख को हिसार पुलिस ने जसबीर को पूछताछ के लिए समन भेजे थे। छह तारीख को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें कहा गया था कि जांच में शामिल हों। लेकिन पंजाब पुलिस को लगा कि अगर हरियाणा पुलिस उन्हें ले जाएगी, तो हमारी बेइज्जती हो जाएगी। ऐसे में तीन तारीख को ही जसबीर सिंह को बुलाया गया और चार तारीख को एफआईआर दर्ज की गई।
3. एफआईआर का कंटेंट यह है कि हमें एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक व्यक्ति है, जसबीर यूट्यूबर और आईएसआई से संबंध रखता है। उसे अरेस्ट किया गया। लेकिन 17 मई से तीन जून तक हुई जांच को उसमें शामिल नहीं किया गया। जब पूछा कि पुलिस फीमेल फ्रेंड का जिक्र पुलिस कर रही है, तो वकील ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
4. जसबीर के फोन में 150 पाकिस्तान से संपर्क मिलने पर वकील ने कहा कि नंबर किसी के भी हो सकते हैं। कई लोग 20-20 बार पाकिस्तान जा चुके हैं। जब पूछा गया कि सिम सप्लाई करने का मामला है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। अदालत में नासिर का जिक्र नहीं हुआ।
ऐसे हुई थी गिरफ्तारी
जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और उसके यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह 3 बार पाकिस्तान जा चुका है। सरकारी वकील ने कहा आईएसआई एजेंट दानिश ने जसवीर की आईएसआई से मुलाकात करवाई गई थी। इसे लेकर भी आरोपी से पूछताछ करनी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह आईएसआई एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। साथ ही हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी संपर्क में था स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के डीएसपी पवन शर्मा ने कहा कि जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है।