For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जासूसी के आरोपी यू-ट्यूबर जसबीर ने किए हैरान करने वाले खुलासे

07:45 AM Jun 09, 2025 IST
जासूसी के आरोपी यू ट्यूबर जसबीर ने किए हैरान करने वाले खुलासे
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 8 जून
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए यू-ट्यूबर जसबीर सिंह से पुलिस रिमांड के दौरान हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। जासूस जसबीर सिंह स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के पास दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। जसबीर की जिस महिला मित्र का नाम पूछताछ में सामने आया था उसे स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया और कई घंटों तक उससे पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार 32 वर्षीय जालंधर की रहने वाली महिला मित्र ने पूछताछ में बताया कि जसवीर सिंह उसे दिल्ली तीन से चार बार लेकर गया था और वहां पर कई लोगों से मिलवाया था। पाकिस्तान-डे पर भी जसवीर सिंह की महिला मित्र उसके साथ थी। हैरानी की बात यह है कि जिसके पास डिजिटल इन्विटेशन था, उन्हीं को इस प्रोग्राम में अंदर आने की परमिशन थी, लेकिन इसके बावजूद दानिश के साथ नजदीकी होने के वजह से जसबीर अपनी महिला मित्र को भी प्रोग्राम में साथ ले गया।
काफी समय से चल रहा दोस्ताना
हालांकि महिला मित्र के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिए हैं। अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी यू-ट्यूबर महिला मित्र को फाइनेंशियल मदद भी कर रहा था। आखिर यह फंडिंग यू-ट्यूबर महिला मित्र को क्यों कर रहा था और किसके कहने पर कर रहा था इसको लेकर भी महिला मित्र के अकाउंट्स खंगालने ने शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा यू-ट्यूबर के लैपटॉप की जांच में सामने आया है कि आईएएस एजेंट ने तीन से 4 एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। वह क्या एप्लीकेशन थी, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही यू-ट्यूबर ने अपने लैपटॉप की कई एप्लीकेशन को डिलीट कर दिया था। आखिर वह एप्लीकेशन क्या थी इसको लेकर फॉरेंसिक टीम डाटा रिकवर करने में जुट गई है। एसएसओसी को उम्मीद है कि डेटा रिकवर होने से काफी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके अलावा जो 150 पाकिस्तान के काॅन्टेक्ट नंबर फोन से मिले हैं, वह ज्यादातर आईएसआई और आर्मी ऑफिसर के नंबर हैं, जिनसे जसबीर सिंह बातचीत करता था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement