For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं को दिलायी पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ

08:55 AM Nov 27, 2024 IST
युवाओं को दिलायी पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ
गुरुग्राम में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह संविधान दिवस समारोह में नागरिकों को संविधान के पालन की शपथ दिलाते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को गुरूग्राम विश्वविद्यालय में उपस्थित युवाशक्ति को संविधान की शपथ के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने व पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने पॉलीथिन से पर्यावरण व हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।
उन्होंने युवाओं से कहा कि वे किसी भी प्रकार के आयोजन में निमंत्रण कार्ड के बजाय मोबाइल से संदेश भेजें ताकि कागज, समय व ईंधन की बचत कर पेड़ों को भी सुरक्षित रखा जा सके।
कैबिनेट मंत्री संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
डीसी अजय कुमार व वीसी डॉ दिनेश कुमार ने मोमेंटो व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है।
इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, एसडीएम गुरूग्राम रविन्द्र कुमार, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव सिंह, एकेडमिक अफेयर्स की डीन प्रोफेसर नीरा वर्मा, डॉ. राकेश योगी, डॉ. कनुप्रिया, डॉ. रेणुका, डॉ अशोक खन्ना व डॉ. आयुषी अग्रवाल, डॉ. कोमल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement