मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा दिवस पर होगा युवाओं का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’

09:15 AM Aug 21, 2023 IST
नयी दिल्ली में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ। इस दौरान प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब भी मौजूद रहे।

गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को कहा कि हरियाणा की उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष इंडियाज गोट टैलेंट यानी आईजीटी की तर्ज पर एक नवंबर हरियाणा दिवस पर ‘हरियाणा प्रतिभा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समारोह में प्रदेश की 10 मेधावी युवा शक्ति को सम्मानित किया जाएगा।
मनोहर लाल रविवार को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बिग बॉस (ओटीटी) सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। हरियाणा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई युवा शक्ति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा देश में ऐसा पहला राज्य है जहां प्रत्येक क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित प्रोत्साहन देकर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि एल्विश यादव की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में हरियाणा सरकार हर संभव सहयोग करेगी। हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले हरियाणा प्रतिभा सम्मान समारोह में एल्विश यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, एल्विश यादव के पिता रामावतार यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

जीएमडीए के लिए 2574.40 करोड़ के बजट को मंजूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के माध्यम से गुरुग्राम शहर के विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 12वीं बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्राधिकरण के सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए वर्ष 2023-24 के लिए 2574.40 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट की स्वीकृति प्रदान की। वार्षिक बजट में ढांचागत तंत्र (सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज, स्टोर्म वाटर आदि) के लिए 570.06 करोड़ रुपए, कैपिटल वर्क के लिए 1151.77 करोड़ रुपए जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं विशेषकर शीतला माता मंदिर के लिए 300 करोड़ रुपए, शहरी पर्यावरण के लिए 36 करोड़ रुपए, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए 538 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
बजट के लिए प्राधिकरण के पास 2043.17 करोड़ रुपए का राजस्व विभिन्न मदों से प्राप्त होगा साथ ही शेष 531.23 करोड़ रुपए की आवश्यकता पहले से उपलब्ध कॉर्प्स फंड से पूरी की जाएगी।

फिल्म डायरेक्टर भंडारकर से मिले मनोहर

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने रविवार को नई दिल्ली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। हरियाणा भवन में यह मुलाकात भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब कुमार देब की मौजूदगी में हुई। इस दौरान भंडारकर के साथ हरियाणवी कलाकारों को बढ़ावा देने तथा प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। हरियाणा सरकार खुद की फिल्म पॉलिसी बना रही है।

Advertisement

Advertisement