ढाबे पर युवकों का हंगामा, विरोध करने पर किया हमला
रोहतक, 18 जुलाई (निस)
बोहर आउटर बाईपास के समीप एक ढाबे पर देर शाम को पांच-छह युवकों ने जमकर बवाल किया और ढाबा मालिक द्वारा विरोध करने पर उस पर राॅड व डंडों से हमला कर दिया, जिससे ढाबा मालिक घायल हो गया, उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और जांच पड़ताल की। ढाबा मालिक ने बताया कि हमलावरों में से उसे चार आरोपियों की पहचान है। वह गांव बोहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार देर शाम को करीब बारह बजे पांच-छह युवक गांव बोहर स्थित आउटर बाईपास के समीप हरियाणा-पंजाब ढाबे पर पहंुचे और खाने के दौरान युवकाें ने वहां पर हंगामा कर दिया। ढ़ाबा मालिक सुमित ने बीच-बचाव करवाने लगा तो युवकों ने सुमित पर ही राॅड से हमला कर दिया। युवक ढाबे के गल्ले से रुपये भी लूट ले गए। ढाबे पर खाना खा रहे अन्य लोगों ने सुमित को पीजीआई में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी।