आर्थिक उन्नति की होड़ में दिशाहीन हो रहे युवा : प्रेम प्रभु
बीबीएन, 15 दिसंबर (निस)
गीता परिवार हिमाचल के तत्वावधान में 5161वीं गीता जयंती (मोक्षदा एकादशी) का आयोजन किशोर योगा एकेडमी बद्दी में धूमधाम के साथ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गीता परिवार हिमाचल के प्रांत संयोजक राम गोपाल अग्रवाल ने शिरकत की, वहीं इस्काॅन चंडीगढ़ के अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता का दिव्य ज्ञान, भक्ति, धर्म, कर्म और संस्कृति के यशगान का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। गीता का ज्ञान मनुष्य और पशु में भेद करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में आर्थिक उन्नति के लालच में युवा दिशाहीन होते जा रहे हैं, जिसका समाधान केवल गीता में समाहित है। मुख्य अतिथि राम गोपाल अग्रवाल ने गीता परिवार बारे जानकारी देते हुए कहा कि ‘हर घर गीता - हर कर गीता’ के उद्देश्य की पूर्ति हेतु गीता पढ़ें, पढ़ायें, जीवन में लाएं’ कार्यक्रम देशभर में गीता परिवार की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं।
बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए गीता से संबंधित गीता के गूढ़ उपदेशों पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन गीताजी की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों को गीता की एक-एक पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर महेश कौशल जिला संघ प्रमुख, कुलवीर जम्वाल, लाल बाबू यादव, हंसा नंद झा ,संजीव कुडलेस, रामश चंद, देविंदर नेगी, राजिंदर चौधरी, नरेश, तेजपाल, जिला महामंत्री बलबीर सिंह ठाकुर, गुरमेल चौधरी, राजकुमार चौधरी, संदीप सचदेवा, ओम प्रकाश, राजेश मिश्रा, नरेश पंवार, वचित्तर सिंह, सतीश शेखावत,सुन्नेल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, आरती,वसुधा, सोनिया शर्मा, ऋतु, शालिनी, किरण, विद्या देवी, कुसम भी उपस्थित थे।