रोजगार को तरसते युवाओं की कांग्रेस से ही आस : कमल सिंह
भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश में बढ़ाया गया बेरोजगारी प्रतिशत इस प्रदेश के युवाओं को निकलने के लिए अजगर की भांति मुंह बाए खड़ा है। रोजगार को तरसते हरियाणा प्रदेश के युवाओं की एक अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस से ही उम्मीदें हैं। यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने तोशाम हलके के आमजन से रूबरू होते हुए कही। कमल सिंह प्रधान ने कहा कि एक समय ऐसा था कि हरियाणा प्रदेश अपने रोजगार सृजन के विषय में समूचे विश्व में प्रसिद्ध था लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि इसी हरियाणा प्रदेश का युवा वर्ग अपनी आजीविका व रोजगार पाने के लिए इस तानाशाह सरकार की ओर तरसती निगाहों से देख रहा है लेकिन भाजपा के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। कमल सिंह प्रधान ने शुक्रवार को तोशाम हल्के के गांव खानक, बीरन, बापोड़ा और दिनोद का दौरा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार आने पर 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चंद्र फौजी, सतबीर ठेकेदार, सूबेदार महावीर, धर्मवीर कांटेवाल, महेंद्र यादव, प्रदीप यादव, बंटू यादव, बलजीत जांगड़ा, विक्रम अत्री, प्रवीण बापोड़ा,मुकेश शर्मा ढाणी माहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।