युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर : डॉ. हंसराज
चंबा, 7 फरवरी (निस)
हिल मॉडर्न वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान, चंबा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्थान के चेयरमैन सीएल ठाकुर सहित स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. हंसराज ने कहा कि चंबा में इस संस्थान के माध्यम से वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। स्थान के चेयरमैन सी.एल. ठाकुर ने बताया कि संस्थान हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और पशुपालन विभाग से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्र 2021-2026 के लिए विभिन्न चरणों में सीटों को मंजूरी दी है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं का पंजीकरण पैरा वेटरनरी काउंसिल, शिमला में किया जाता है, जिससे वे अपना पशु चिकित्सा केंद्र खोल सकते हैं या सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की।