For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं को विदेश पलायन करने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा : सचिन कुंडू

10:21 AM Sep 27, 2024 IST
युवाओं को विदेश पलायन करने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा   सचिन कुंडू
असंध में आयोजित राहुल गांधी की रैली में मंच पर मौजूद पानीपत ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू व अन्य।
Advertisement

पानीपत, 26 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के राज में खेल, शिक्षा व रोजगार जैसे हर क्षेत्र में नंबर वन रहे हरियाणा को भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में पीछे धकेल दिया है। आज जब देश में बेरोजगारी में सबसे ऊपर हरियाणा का नाम लिया जाता है तो मन बहुत दुखी हो जाता है। हालात ये हैं कि बेरोजगार युवा अपनी जमीन बेच और लाखों रुपये ब्याज पर लेकर अपनी जान मुश्किल में डाल डंकी के रास्ते विदेश पलायन करने पर मजबूर हैं। यह बात पानीपत ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने बृहस्पतिवार को ग्रामीण हलके की कश्यप कॉलोनी, रॉयल पैलेस, बिचपड़ी, जावा कॉलोनी और धूप सिंह नगर में जनसंपर्क के दौरान संबोधित करते हुए कही। वहीं इससे पहले सचिन कुंडू ने असंध में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैली में शिरकत की। कुंडू ने कहा राहुल गांधी के हरियाणा में आने से कांग्रेस की लहर और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने हरियाणा के मुद्दों को बहुत गहराई से समझा है और कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है। वहीं सचिन कुंडू ने कहा कि आए दिन जीटी रोड बेल्ट के जिलों से युवाओं की डंकी के रास्ते में मौत होने, उनसे लूट होने और ब्लैकमेलिंग करने की खबरें सामने आ रही हैं। हम वादा करते हैं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार के अवसर इतने होंगे कि किसी युवा को मजबूरी में डंकी के रास्ते विदेश नहीं जाना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement