मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को यूट्यूब पर मिलेगी रिक्त पदों की जानकारी, एचएसएससी ने हिम्मत सिंह नाम से शुरू किया यूट्यूब चैनल

04:15 AM Jun 23, 2025 IST
चंडीगढ़, 22 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सरकारी विभागों में निकलने वाले पोस्टों, विभागीय परीक्षाओं के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल सकेगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू कर दिया है।

आयोग द्वारा सीईटी की परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने न केवल सीईटी पंजीकरण की साइट बना दी बल्कि भारी संख्या में फेसबुक पेज तक बना दिए गए, जिससे युवा भ्रमित हुए। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा अपने निजी फेसबुक पेज के माध्यम से अभी तक अपडेट दिए जा रहे थे।

Advertisement

अब रविवार से उन्होंने आयोग का यूटयूब चैनल शुरू कर दिया है। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि अभ्यर्थियों की मांग थी कि वे यूट्यूब या सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में रहें। इस मांग को पूरा करते हुए उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है और कहा कि समय मिलने पर वे वहां ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रविवार 22 जून को हिम्मत सिंह नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया है। कुछ ही घंटों में उनके यू-ट्यूब चैनल पर 9 हजार से अधिक सब्सक्राइब हो चुके हैं। इस चैनल पर उन्होंने करीब 10 बजे पहली वीडियो अपलोड की। यह वीडियो उनके शपथ ग्रहण समारोह की थी।

इस चैनल के माध्यम से आयोग की तमाम गतिविधियां,रिक्त पदों के बारे में जानकारी, समय-समय पर होने वाली परीक्षाओं की जानकारी प्रदेश के युवाओं को मिल सकेगी। हिम्मत सिंह ने युवाओं को आगाह किया है एचएसएससी के नाम से किसी तरह का कोई सोशल मीडिया अकांउट नहीं है। युवा सावधान रहें। अब वह स्वयं फेसबुक व यूटयूब के माध्यम से युवाओं को नौकरियों से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news