भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम होंगे युवा : राव इंद्रजीत
गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय योजना, सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने की वेला में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को शिक्षित व कुशल बनाकर उन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
राव इंद्रजीत सोमवार को कादरपुर स्थित सीआरपीएफ परिसर के आॅडिटोरियम सेंटर में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। वह रोजगार मेले मुुख्य अतिथि थे। वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 71556 युवक-युवतियों को उनके अपाइंटमेंट लेटर जारी किए। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक विकास की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन चुका है और अगले तीन-चार सालों में इसके तीसरे पायदान पर पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्र निर्माण के इस दौर में देश को युवा पीढ़ी से काफी उम्मीदें हैं। हमारे युवा अपने लक्ष्य को अथक परिश्रम व लगन से यूं ही हासिल करते रहें तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में इनकी सेवाओं का बड़ा योगदान होगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए एक करोड़ शिक्षित युवक-युवतियों को 500 निजी बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक परमा शिवन ने कहा कि साल 2024 ने जाते-जाते इन चयनित हुए युवाओं को खुशियों का एक अवसर दिया है। राव इंद्रजीत सिंह ने 84 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय खटाना, डिप्टी कमांडेंट अमर कुमार, रणजीत सिंह, एलडीएम अशोक कुमार मौजूद रहे।