मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को दी जायेगी प्राथमिकता : प्रो. राजेश वैद्य

10:17 AM Jul 09, 2023 IST
नीलोखेड़ी में शनिवार को कांग्रेस नेता प्रो. राजेश वैद्य ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी, 8 जुलाई (निस)
हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता प्रो. राजेश वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवान साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा तथा संगठन में भी सक्रिय कार्यकर्ताओं को विशेष तवज्जो दी जायेगी। वह अपने कार्यालय पर ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं का कांग्रेस पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि रायपुर अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी ने अपने संविधान में संशोधन करते हुए युवाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। कांग्रेस की सरकार आने पर शिक्षित युवाओं को सरकार में भी प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, एडवोकेट संजीव लाठर, पोली राम, एडवोकेट समता राय, एडवोकेट प्रदीप भटनागर, शकुंतला देवी, पूर्व पार्षद पूजा रानी, अनिल लोहट, कृष्ण सरपंच बराना, रविश कुमार, मोंटी चनालिया, गुलशन, रोबिन, अशोक कुमार, रोहित सग्गा तथा राजकुमार झंझड़ी आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘कांग्रेस‘सरकारजायेगीप्राथमिकतायुवाओंराजेशवैद्य
Advertisement