नशे के खिलाफ युवा हुए एकजुट, डीएसपी ने दी कार्रवाई की गारंटी
कलायत, 4 फरवरी (निस)
कलायत के गौशाला मार्केट में पिछले 5 दिनों से चल रहा नशे के खिलाफ धरना डीएसपी ललित यादव के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को डीएसपी ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी युवाओं से मुलाकात की और उन्हें नशे के बढ़ते कारोबार के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कई महिलाएं भी मौके पर मौजूद थीं।
प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में कलायत क्षेत्र में नशे का कारोबार बहुत बढ़ गया है। यहां सरेआम स्मैक, अफीम, गांजा, शराब और इंजेक्शन्स जैसी नशे की सामग्री बेची जा रही है। पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी, जिससे मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। महिलाओं ने बताया कि गली-मोहल्ले में नशे के कारण उनके घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ युवाओं ने तो नशा पूरा करने के लिए अपने घर का सामान भी बेच दिया है, जिससे परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। डीएसपी ललित यादव ने नशा माफियाओं को चेतावनी दी कि क्षेत्र में नशा माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस टीम बस्तियों में चेकिंग जारी रखेगी।