युवा राष्ट्रहित में करें काम : रवि गौतम
राजपुरा (निस)
भारत में युवा पीढ़ी सबसे अधिक है, ज्यादा से ज्यादा युवा राष्ट्रहित में काम करें तो इससे देश की उन्नति होगी। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं को शिव सेना समाजवादी से जुड़ना चाहिए। ये बातें शिव सेना समाजवादी के प्रदेश उपाध्क्षय पीएन रवि गौतम ने शनिवार को एक बैठक के दौरान कही। इस बैठक के दौरान शिव सेना समाजवादी की मजबूती, पंजाब में सरकार द्वारा हिन्दू समाज से किए जा रहे कथित पक्षपात और हिन्दू युवाओं को एकजुट करने सबंधी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर रवि गौतम ने युवाओं से कहा कि संगठित होकर मंदिर, गाय, बहन-बेटी की अस्मिता की रक्षा के लिए हिंदू आगे आएं। उन्होंने कहा देश और दुनिया में हिंदुत्व को नष्ट करने के प्रयास सदियों से होते आ रहे हैं। कभी पूरी दुनिया में हिंदुत्व का बोल बाला था, लेकिन षड्यंत्रकारियों ने इसे विश्व के एक छोटे से कोने मे समेट दिया है।