मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों से प्रेरणा लेकर नशे के खिलाफ एकजुट हों युवा : अमन अरोड़ा

07:11 AM May 20, 2025 IST

संगरूर, 19 मई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व में हलका सुनाम के गांव शाहपुर कलां, झरों और शेरों में नशा उन्मूलन अभियान के तहत ग्रामीण बचाव समितियों की बैठकें आयोजित की गईं। अरोड़ा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों से प्रेरणा लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करें। उन्होंने बताया कि गांवों में ग्रामीण रक्षा समितियां गठित की गई हैं और समाज के सभी वर्ग इस मुहिम में सक्रिय भाग ले रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे गांवों के प्रहरी बनें और नशे की चपेट में आए लोगों के उपचार एवं पुनर्वास में सरकार का सहयोग करें। बैठकों में स्वास्थ्य, पुलिस एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने नशे के दुष्प्रभाव और रोकथाम हेतु उठाए गए सरकारी कदमों की जानकारी दी। इस अवसर पर लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

Advertisement

Advertisement