For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘युवाओं को लेना चाहिए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग’

08:35 AM Jun 04, 2024 IST
‘युवाओं को लेना चाहिए खेलों में बढ़ चढ़कर भाग’
मुस्तफाबाद में मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद (निस)

हलका के गांव महरमपुर में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर युवा कलब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका शुभ आरम्भ रीटा बामनीया महिला जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन करना सराहनीय कार्य है, क्योंकि इससे छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर निकाल कर आती हैं। खेल आयोजनों से युवा नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहते हैं, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ युवकों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में टेहि, हसनपुर, गधौला, जुब्बल, मंडेबर, बाल छप्पर, गलौली, हरनौल, धीन, रादोर, धोड़ंग, बलाचौर की टीमें खेलेंगी। इस मौके पर मनीष, विजय, रोहित, गुरमीत आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×