For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महापुरुषों, संत समाज की शिक्षाओं से प्रेरणा लें युवा : रविभूषण गर्ग

07:23 AM Dec 21, 2023 IST
महापुरुषों  संत समाज की शिक्षाओं से प्रेरणा लें युवा   रविभूषण गर्ग
कैथल महाराज शूरसैनी जयंती पर पुष्प अर्पित करते रविभूषण गर्ग व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
जिला भर में महाराज शूरसैनी जयंती पर कई स्थानों पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। महाराजा शूरसैनी शक्तिस्थल आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों ने महाराजा शूरसैनी पुष्प अर्पित कर नमन किया। सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति की अगुवाई में चंदाना गेट पर व महाराजा शूरसैनी सेवा समिति द्वारा गांधी नगर में भंडारों का आयोजन किया।
दोनों जगहों पर सुबह हवन का आयोजन कर महाराजा शूरसैनी को नमन किया। चंदाना गेट पर आयोजित हवन में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी सुरेश सैनी ने भाग लिया।
उन्होंने भाईचारे से रहने व महाराजा शूरसैनी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। चंदाना गेट पर समिति के प्रधान मोहन लाल सैनी, वरिष्ठ जजपा नेता पाला राम सैनी, सेवानिवृत्त प्रो. सीबी सैनी, पार्षद लीलू सैनी, पार्षद रामफल सैनी, पार्षद रिंकू सैनी, समिति के पूर्व प्रधान बीरभान सैनी, जजपा नेता हरिकिशन सैनी, महेंद्र सैनी, समिति सचिव संदीप सैनी, सरदार स्वरूप सिंह सैनी, निदेशक बिजली निगम ज्योति सैनी व अन्य ने महाराजा शूरसैनी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी प्रकार से गांधी नगर में महाराजा शूरसैनी सेवा समिति के प्रधान लछमन सैनी, टेका सैनी, पार्षद मोनू निरंजन सैनी, ओमप्रकाश सैनी, टोनी सैनी, राजू सैनी, दीपू सैनी, देवीदयाल, मोहन लाल, भाग सिंह, स्योरण सैनी, संदीप, अमर सिंह सैनी, कृष्ण सैनी, रूप चंद सैनी सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने महाराजा शूरसैनी को नमन किया।
भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविभूषण गर्ग भी विशेष रूप से महाराजा शूरसैनी को नमन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को महापुरुषों व संत समाज की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×