मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाला लाजपत राय के बलिदान से प्रेरणा लें युवा : सुनील सर्राफ

08:50 AM Nov 18, 2024 IST
भिवानी में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन करते अग्रवाल सभा के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
श्री अग्रवाल सभा भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि युवाओं को देश भक्तों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज में रचनात्मक कार्य करने चाहिए, जिनके उन्होंने सपने देखे थे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपतराय ने देश को आजादी दिलाने के लिए शरीर पर लाठियां खाईं। उनका बलिदान राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। वे लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सुनील सर्राफ ने कहा कि देश की आजादी के लिए गरम दल के नेता के रूप में लाला लाजपत राय का संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वाधीनता आंदोलन की अगुवाई करने वाले लाला लाजपत राय का मानना था कि केवल लड़ाई से स्वाधीनता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक महान लेखक भी थे। इस अवसर पर पवन बुवानीवाला, मनीष वैध, दिवाकर जैन, प्रकाश मित्तल, रामोतार गुप्ता, बैंक प्रबंधक सुभाष गोयल, सीताराम सर्राफ, मनीष मैदावाला, डा. संजय गोयल, सुरेश कागजी, आशीष मित्तल एडवोकेट, आशीष, सुशील बुवानीवाला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement