मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराणा प्रताप की वीरता और संघर्षरत जीवन से प्रेरणा लें युवा : गजेंद्र शेखावत

10:52 AM Jun 16, 2025 IST
सोनीपत के गांव टांडा-झुंडपुर में प्रतिमा का अनावरण करते केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत। -हप्र

सोनीपत, 15 जून (हप्र)
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को टांडा-झुंडपुर गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण और महान योद्धा राणा सांगा के नाम पर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रवेश द्वार से होकर जब भी कोई टांडा-झुंडपुर गांव में प्रवेश करेगा तो उसे बलिदान, साहस और आत्मगौरव की भावना का अनुभव होगा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की यह भव्य प्रतिमा स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप की वीरता की अनमोल धरोहर है जो आने वाली पीढिय़ों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। आगामी पीढ़ी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्षरत जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में देश के लिए कुछ करने का संदेश भी दिया। इस मौके पर राई से विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक योगेंद्र सिंह राणा, विधायक रविंद्र नेगी, विरेंद्र चौहान अध्यक्ष राजपूत सभा, दलीप सिंह राणा ग्रेट खली आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement