सरकार की नीतियों का लाभ उठाएं युवा : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 4 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। युवा उन योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को आगे बढ़ाएं।
वह बुधवार को वैश्य कॉलेज में वैश्य कॉलेज एवं रेडियो एंड प्रेस लाइजनिंग कार्यालय रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘हरियाणा प्रदेश में युवाओं के लिए संभावनाएं, युवा हरियाणा-बढ़ता हरियाणा’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए कई प्लेटफार्म शुरू किए हैं।
मुख्य वक्ता शिक्षाविद डॉ. सुशील बाल्याण ने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना होगा। वैश्य कॉलेज प्राचार्य संजय गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से युवाओं को लाभ होगा। मंच संचालन प्रेस कंसलटेंट नवीन नैन ने किया। इस मौके पर रेडियो और प्रेस लाइजनिंग ऑफिसर पारुल लता, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान नवीन जैन, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राजेश नवल, जिला जनसंपर्क सूचना अधिकारी संजीव सैनी, जय भगवान जांगड़ा, प्रशांत राणा, समाजसेवी रणधीर पनिहार, पिंक प्रभा मौजूद रहे।
नेशनल गेम्स में हरियाणा रहेगा अव्वल : पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके देश भर में अव्वल रहेंगे।