मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे से दूर रहकर सकारात्मक उर्जा राष्ट्र के निर्माण में लगाएं युवा : ओपी धनखड़

08:13 AM Apr 13, 2025 IST
झज्जर में शनिवार को साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़। -हप्र

झज्जर, 12 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आहवान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को झज्जर जिले में प्रवेश किया। गुरूग्राम से जिला झज्जर में प्रवेश करते ही यात्रा का बाढ़सा गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्ररीय सचिव ओपी धनखड़ की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित गणमान्य लोगों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अंतर्राष्ट्रीय- राष्ट्रीय खिलाड़ियों, युवाओं सहित क्षेत्र की सरदारी ज़ोरदार और उत्साहवर्धक स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे संकल्पों से ही जीवन का निर्माण होता है। युवा अवस्था में ही अच्छे संस्कार मिल जाते हैं तो फिर वह अच्छा जीवन जीता है। साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग ड्रग्स के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। नखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन जैसी बड़ी मुहिम शुरु की है, जो अपने मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुए आगे बढ़ रही है। धनखड़ ने युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यों में लगाना चाहिए, जिससे उनके जीवन का विकास हो। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ें।

Advertisement

यात्रा में शामिल लोगों की सराहना की

धनखड़ ने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। साइक्लोथॉन में की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं।
जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। बाढ़सा में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। बाढ़सा में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने स्वयं साइकिल चलाते हुए साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं को उत्साहवर्धन किया। साइकिल यात्रा बाढ़सा के बाद, बादली, झज्जर शहर, गुढ़ा, चमनपुरा होते हुए डीघल होते हुए रोहतक जिला में प्रवेश किया।

Advertisement
Advertisement