युवा जहां भी कार्यरत, वहीं रहकर करें देश सेवा : जनरल मनोज पांडे
गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हप्र)
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे जिस क्षेत्र में कार्यरत हैं, वहीं रहकर देश सेवा कर सकते हैं। जनरल मनोज पांडे आज यहां सेक्टर-15 के सलमान पब्लिक स्कूल में सम्मान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रक्तदान अभियान का आयोजन करने के लिए भी ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए बधाई दी। बच्चों की ऊर्जावान प्रस्तुति ने सभी की तालियां बटोरी। जनरल मनोज पांडे नेल्सन मंडेला को कोट करते हुए कहा कि ‘महानता कभी न गिरने में नहीं है, हर बार गिर कर उठ जाने में है।’ उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने, आशावादी और सकारात्मक रहने के लिए कहा।
सलमान एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील दत्त सलमान ने सभी का स्वागत करते हुए पदमश्री, सम्मानित अतिथियों, सेवा मेडल से सम्मानित सैनिकों एवं वीर नारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे सैनिक दिन-रात सीमा पर तैनात रहते हैं, उन्हीं के बल पर हम सुख और चैन की नींद सोते हैं।
इस अवसर पर पदमश्री पुरस्कार विजेताओं अजय कुमार मंडावी, अनूप रंजन पांडे, हेमचंद गोस्वामी एवं नेक ंद, नेकराम शर्मा और देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की साहसी एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सूबेदार मेजर बबली सिंह सेवा मेडल और नायक सतपाल सिंह सेवा मेडल को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए भी सम्मानित
किया गया।
सम्मान दिवस में इंडियन ट्रस्ट फॉर हेरिटेज एंड डेवेलपमेंट के सहयोग से अपने उत्कृष्ट शिल्पकारियों को प्रदर्शित करके ‘कारीगरों को बचाओ’ पल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल परिसर में एक हथकरघा प्रदर्शनी शामिल की गई जिसका उद्घाटन आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अर्चना पांडे ने किया।
इससे पहले अर्चना पांडे ने भी जनरल मनोज पांडे के साथ युद्ध स्मारक के प्रतिरूप पर शहीद वीरों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रारंभ में सेना अध्यक्ष और उनकी पत्नी का स्कूल के एनसीसी छात्रों ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया और अगवानी की।