मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल में हिस्सा लें और नशे से दूर रहें युवा : देवव्रत

10:20 AM Apr 08, 2024 IST

बीबीएन, 7 अप्रैल (निस)
नार्थ इंडिया की ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आगाज रविवार को बद्दी के होमलैंड माल में शुरू हुआ। बद्दी के अमन फिटनेस केंद्र की तरफ से नार्थ इंडिया की इस चैंपियनशिप का यह चौथा सीजन है। इसकी शुरुआत ईएसआईसी के पूर्व निदेशक देवव्रत यादव ने किया। भारतीय मजदूर संघ के उधोग प्रभारी मेला राम चंदेल ने समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अमन कुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सीजन में मिस्टर इंडिया रहे बठिंडा के जस सिद्धु बतौर जज की भूमिका में हैं। प्रतियोगिता में करीब 125 युवा शिरकत करेंगे। देवव्रत यादव ने कहा कि युवाओं को ऐसी खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। देवव्रत यादव के साथ मेला राम चंदेल, बलबीर सिंह, कृष्ण कौशल, जनता स्वीट के एमडी कम चेयरमैन ओमप्रकाश
सैनी, कोषाध्यक्ष हेमराज बिट्टू मौजूद रहे।

Advertisement

51 और 21 हजार रुपये के इनाम

अमन ने कहा कि इस स्पर्धा की जूनियर, सीनियर, मिस्टर व नार्थ इंडिया चैंपियन वर्ग सहित 6 वर्ग में इनाम रखे गए हैं। 51 हजार, 21 हजार से लेकर अन्य कई वर्गाें में और इनाम हैं। मेला राम चंदेल ने कहा कि अमन कुमार का इस फील्ड में बड़ा योगदान है।

Advertisement
Advertisement