मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी से संस्कार और समय प्रबंधन सीखें युवा : बोधराज

10:10 AM Dec 16, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को उद्योगपति और भाजपा नेता वोधराज सीकरी को सुरुचि सम्मान -2024 से सम्मानित करते आयोजक।- हप्र

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (हप्र)
जाने माने उद्योगपति और भाजपा नेता बोधराज सीकरी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वह संस्कारवान बने, समय प्रबंधन की महत्ता पर ध्यान दें, प्रधानमंत्री इसके उदाहरण हैं। संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों को याद रखें।
सीकरी आज सुरुचि साहित्य कला परिवार द्वारा यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर -109 में कला उत्सव 2024 को संबोधित कर रहे थे। यहां पर बोधराज सीकरी को सुरुचि सम्मान 2024 प्रदान किया गया। रविवार को सुरुचि साहित्य कला परिवार द्वारा यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-109 में ‘कला उत्सव 2024’ का आयोजन किया गया। कला को प्रोत्साहित करने और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. धनी राम अग्रवाल (अध्यक्ष), मदन साहनी (महासचिव), और डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव (स्वागताध्यक्ष) की अहम भूमिका रही। मंच संचालन में डॉक्टर अशोक दिवाकर ने श्री मदन साहनी का सहयोग किया। डॉ. अशोक दिवाकर द्वारा उनका प्रोफाइल प्रस्तुत -साधारण परिवार से अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता के शिखर तक पहुंचने की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही।
कार्यक्रम में संघ परिवार के महानगर संघचालक जगदीश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बोधराज सीकरी का अभिनंदन किया गया।

Advertisement

Advertisement