मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्ञान अर्जन के लिए निरंतर प्रयासरत रहें युवा : अवस्थी

07:33 AM Sep 12, 2024 IST
सोलन के कुनिहार में जि़ला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी। -निस

सोलन, 11 सितंबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे खेलों में भाग लेने के साथ-साथ भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए ज्ञान अर्जन के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। संजय अवस्थी बुधवार को अर्की उपमंडल के कुनिहार सीनियर सेकंडरी स्कूल में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग की जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। चार दिवसीय इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 71 विद्यालयों की 726 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो तथा बैडमिंटन खेल शामिल हैं। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व राजकीय छात्रा सीनियर सेकंडरी स्कूल कुनिहार में 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण भी किया। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुनिहार के गांव डाबरी के निवासी नंद लाल को अपनी ओर से व्हीलचेयर प्रदान की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

Advertisement

Advertisement