For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुड़ें युवा : बंडारू दत्तात्रेय

10:06 AM Dec 20, 2023 IST
पढ़ाई के साथ साथ खेलों से जुड़ें युवा   बंडारू दत्तात्रेय
पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित यूटीटी 85वें सीनियर नेशनल एंड इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजेता टीमों के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 19 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा टेबल टेनिस संघ द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित यूटीटी 85वें सीनियर नेशनल एंड इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहुंचकर बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने काह कि इस चैम्पियनशिप में देश के सभी राज्यों के 757 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस संस्करण में 33 पुरुष टीमें और 32 महिला टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप में देश के सभी शीर्ष खिलाड़ी अपने राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए इस चैम्पियनशिप को टेबल टेनिस का महाकुंभ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस में हमारे खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कर रहे हैं। ओलम्पियन ए.शरद कमल, हरमीत देसाई, सुथिर्ता मुखर्जी व अहिका मुखर्जी भी भाग ले रहे हैं। हरियाणा की खिलाड़ी सुहाना और उनकी जोड़ीदार यशस्विनी घोरपड़े काफी समय तक अंडर-19 वर्ग के युगल में विश्व नंबर 1 स्थान पर रहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुड़ें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ें। उपमुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ हरियाणा के प्रेसिडेंट दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खिलाड़ी यह मन में लेकर जाये कि वे अबकी बार हार गए तो अगली बार अवश्य जीत हासिल करेंगे। टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जिसमे जीती हुई बाजी केवल थोड़ी सी गलती के कारण हाथ से निकल जाती है।
पुरुष प्रतियोगिता में पीएसपीबी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। दिल्ली की टीम ने सिल्वर मेडल और महाराष्ट्र एवं एएआई की टीम संयुक्त रूप से ब्रोंज मेडल जीता। इसी प्रकार महिला प्रतियोगिता में आरबीआई की टीम अव्वल रही और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल तथा आरएसपीबी एवं महाराष्ट्र ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
राज्यपाल एवं उप मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक लक्ष्मण यादव, उपायुक्त सुशील सारवान, निदेशक खेल विभाग पंकज नैन, भारतीय टेबल टेनिस संघ के महासचिव अरूण बैनर्जी, हरियाणा टेबल टेनिस संघ के महासचिव गगनदीप सिंह, टेबल टेनिस संघ के सचिव राष्ट्रमंडल एमपी सिंह, भारतीय टेबल टेनिस संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद्मजा एस मेनन, भारतीय टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टी. देवनाथन यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

रतन लाल कटारिया की जयंती पर रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए। -हप्र

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया की जयंती पर गुरु रविदास भवन सेक्टर-15 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रक्तदाताओं को बेज लगाकर सम्मानित किया। रतन लाल कटारिया सेवा ट्रस्ट की ओर से उनके 72वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राज्यपाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका और पूर्व मंत्री कटारिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्व. कटारिया ने अपना जीवन सदैव समाज और जनसेवा को समर्पित किया। उन्हीं के आदर्शो पर चलते हुए बंतो कटारिया भी कार्य कर रही है। समारोह में राज्यपाल ने सिविल सर्जन डा. मुक्त, डा. अमित, रेडक्रॉस की सचिव सविता अग्रवाल, प्रियंका पुनिया, राकेश संगर, निस्काम सेवा परिषद से भगवती कोचर, ह्यूमन केयर चेरिटेबल से विकास खर्ब, अंगदान व नेत्रदान में अग्रणी संस्था हितेश को सम्मानित किया। इसके अलावा रक्तदानियों को भी सम्मानित किया। कैंप में 120 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर कुलभूषण गोयल, मेयर मदन चौहान, पूर्व विधायक संतोष सारवान, लहरी सिंह, लतिका शर्मा, महंत मनदीप दास, स्वामी संपूर्णा नंद, स्वामी अमृता दीदी, उपायुक्त सुशील सारवान, मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजीता मेहता, गुरु रविदास सभा के प्रशासक बीएस संधू, पूर्व प्रधान राजकपूर अहलावत, एमएस राठी, विशाल सेठ, श्याम लाल बंसल, हरियाणा स्टाफ स्लेक्शन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी, वीरेंद्र भाऊ, राजीव शर्मा, सुमन सैनी, नीति देव त्रिपुरा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement