मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान महावीर के मार्गदर्शन को अपनाएं युवा : राजीव जैन

08:39 AM Apr 11, 2025 IST
सोनीपत में महावीर जयंती पर शोभा यात्रा में शामिल मेयर राजीव जैन, पूर्व मंत्री कविता जैन व अन्य।-हप्र

सोनीपत, 10 अप्रैल (हप्र)
दुनिया को अहिंसा, शांति, करुणा, प्रेम और सहयोग का संदेश देने वाले भगवान महावीर जयंती का पर्व धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया। जैन मंदिरों में सुबह भगवान की शांति धारा के बाद पालकी यात्रा एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जैन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे मेयर राजीव जैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सेक्टर-15 में झंडी दिखाकर पालकी यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सफल एवं सार्थक जीवन के लिए भगवान महावीर का मार्गदर्शन को अपनाएं। भगवान महावीर की शिक्षाओं को जीवन का हिस्सा बनाने और उसमें ढलने का प्रयास करें।
दिगंबर जैन मंदिर में सायंकाल भगवान महावीर को रथ में सवारा करके नगर दर्शन के लिए शोभा यात्रा निकाली गई। बाजारों में जगह जगह लोगों ने भगवान के दिव्य दर्शन किये।
इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेश जैन, भूषण जैन, जय कुमार जैन, अशोक जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन, आनंद जैन, राजकुमार जैन, सुबोध जैन समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement