‘समाज की समस्याओं से निपटने में योगदान दें युवा’
करनाल, 5 अक्तूबर (हप्र)
डेंगू के बढ़ते मामलों काे देखते हुए दयाल सिंह कॉलेज ने कॉलेज परिसर में दो दिवसीय डेंगू जागरूकता अभियान शुरू किया। पहले दिन प्रिंसिपल डॉ. आशिमा ने इस समस्या पर जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने के पर छात्रों और स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि युवा हमारे समाज की समस्याओं से निपटने में योगदान दें। मलेरिया नियंत्रण की नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता यादव ने कहा कि वेक्टर जनित बीमारी को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका वेक्टर को हटाना है। डेंगू मच्छर सुबह और शाम के समय सबसे अधिक सक्रिय होता है और हमें उस समय इसके संपर्क में आने से बचना चाहिये। उसके बाद स्वयंसेवकों ने संभावित मच्छर जनित स्थलों के लिए कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। छात्र स्वयंसेवक सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, कॉमन रूम और कैंटीन में गए और परिसर में एक हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया। उन्होंने उनसे पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और कूड़े का उचित तरीके से निपटान करने को कहा।