For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सामाजिक जागरूकता के संवाहक बनें युवा : स्वामी नरोत्तमदास

10:15 AM Mar 19, 2025 IST
सामाजिक जागरूकता के संवाहक बनें युवा   स्वामी नरोत्तमदास
Advertisement

रेवाड़ी, 18 मार्च (हप्र)
युवा असीम शक्ति के भंडार होते हैं, इसलिए उन्हें समाज का सजग प्रहरी बनकर सामाजिक जागरूकता का संवाहक बनना होगा। ये विचार संत शिरोमणि योगीराज बाबा रामस्वरूप महाराज आश्रम व सीहा के महंत स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने सीहा के सरकारी स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां जैनाबाद स्थित राव बीरेंद्र सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई के साप्ताहिक शिविर के उद्घाटन सत्र पर आशीर्वचन दे रहे थे।
सत्र की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने की। सीहा की सरपंच सरिता यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस उद्घाटन सत्र में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जगदीश कुमार ने मुख्य वक्ता तथा युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंवरपाल यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जगदीश कुमार ने एनएसएस के महत्व को रेखांकित किया। अध्यक्षीय संबोधन में नाहड़िया ने सभी स्वयंसेवकों को श्रमदान के महत्व से जुड़े प्रेरक प्रसंगों तथा काव्य पाठ से प्रेरित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement